महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल..BOB फुलझर शाखा ने वितरित किए ₹7 लाख के नारीशक्ति ऋण

महासमुंद। महिला सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा, फुलझर शाखा ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की तीन महिला सदस्यों को “नारीशक्ति ऋण योजना” के तहत कुल ₹7.00 लाख के ऋण वितरित किए।
शाखा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है, उनके नाम व स्वीकृत राशि निम्नानुसार हैं—
लाभान्वित महिला सदस्य
- श्रीमती पद्मिनी यादव — ₹1,00,000
- श्रीमती कान्ती — ₹4,00,000
- श्रीमती चन्द्रिका कैवार्त — ₹2,00,000
इन महिलाओं को प्रदान किए गए ऋण से वे अपने-अपने उद्यमों का विस्तार कर सकेंगी, आय के नए स्रोत विकसित होंगे तथा परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी।
शाखा प्रबंधन की प्रतिक्रिया
शाखा प्रबंधन ने बताया कि “नारीशक्ति ऋण योजना” का उद्देश्य महिलाओं को मुख्यधारा के वित्तीय तंत्र से जोड़ना, उन्हें रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
शाखा ने इसे महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता बताया।
आह्वान
बैंक ने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों, सामुदायिक संगठनों और संबंधित विभागों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक पात्र महिलाओं की पहचान कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को और गति मिल सके।



