Blog

महिला प्रकोष्ठ आरंग ने मनाया सावन उत्सव-वृक्षारोपण कर संरक्षित करने का लिया संकल्प…

महिला प्रकोष्ठ आरंग ने मनाया सावन उत्सव-वृक्षारोपण कर संरक्षित करने का लिया संकल्प…

आरंग। धीवर समाज आरंग नगर महिला प्रकोष्ठ द्वारा ,स्थानीय श्री 1008 दादा धनीराम आश्रम में सावन उत्सव का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्री रामचन्द्र जी ,श्री बागेश्वरनाथ जी व दादा धनीराम जी की पूजा -अर्चना के साथ श्री ठाकुर गोपाल जी को झूला झुलाकर किया गया ,सावन उत्सव में समाज की मातृ शक्तियों द्वारा बच्चों व महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ ,मेहंदी , बालकृष्ण श्रृंगार, गुब्बारा फुलाव,खो -खो पिरामिड बनाना व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसे विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, साथ ही इस उत्सव पर महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण कर संरक्षित करने का भी संकल्प लिया गया ,साथ ही समस्त अतिथियों को फलदार वृक्ष भेंट कर एक पेड़ माँ के नाम से लगाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम उपरांत छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा व नगर धीवर समाज के प्रमुख पदाधिकारियो द्वारा विजेता प्रतिभागियों को परुस्कार प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिलाप्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या हिरवानी,आशा धीवर आरंग नगर अध्यक्ष -रजनी जलक्षत्री, उपाध्यक्ष -चुन्नी जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष- ओमेश्वरी जलक्षत्री, सहसचिव- कुसुम जलक्षत्री, सचिव- चंद्रकांता जलक्षत्री, उर्मिला जलक्षत्री, खेमलता जलक्षत्री, वीणा,आशा,कामनी, लीला, चंद्रिका, रामेश्वरी, कविता, दुरपत, प्रमिला, गौरी, कलेश्वरी, पूजा, नैनी , कौशल्या, अनुसुइया, राजकुँवर, वीणा, सोनल, साक्षी, उत्तरा, भाविनी, व छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के संरक्षक सलाहकार परमेश्वर फुटान ,सोहन लाल धीवर, प्रदेश महासचिव रामलाल पेंडरिया , कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बसंत निषाद, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा चंपालाल हिरवानी , कोटनी परगना अध्यक्ष सहदेव धीवर,धमधा परगना अध्यक्ष,चन्द्रविजय धीवर, होरीलाल मत्स्यपाल, नगर धीवर समाज के अध्यक्ष डॉ. तेजराम जलक्षत्री, बृजलाल जलक्षत्री , सुकलुराम जलक्षत्री,भरत, भीम जलक्षत्री, सदाराम, रमन, साधुराम ,शंकर जलक्षत्री पार्षद बलराम,भूषण, दीपक, दिलीप जलक्षत्री , रूपेश जलक्षत्री, श्याम जलक्षत्री,खेल व संस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष सुशील जलक्षत्री, कोमल लखोटी ,सतीश मानु ,देव, दुर्गेश,नरेंद्र, चमन, अमित,जीतू, राजकुमार ,मनीष, यशवंत, गोपी, महेंद्र, चित्रकान्त, लक्की,संदीप ,गोपी,राजा,उमाकांत,सतीश, कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन रजनी, ओमेश्वरी व नंदनी जलक्षत्री ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button