Blog

महिलाओं को अपनी शक्ति से अवगत कराने हुआ सप्त शक्ति संगम का आयोजन-इन विषयों पर हुई चर्चा

महिलाओं को अपनी शक्ति से अवगत कराने हुआ सप्त शक्ति संगम का आयोजन-इन विषयों पर हुई चर्चा

आरंग।विद्या भारती की योजना अनुसार सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कूल आरंग में मातृ शक्ति के जागरण हेतु माताओं के लिए सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम 20 नवम्बर गुरुवार को विद्यालय में मनाया गयाl इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आशा वैष्णव पूर्व जिला मंत्री रायपुर ग्रामीण, वक्ता के रूप में श्रीमती लुकेश्वरी लोधी वरिष्ठ आचार्या, श्रीमती सुनीता साहू वरिष्ठ आचार्या सरस्वती शिशु मन्दिर गुल्लू, कु.हेमलता गिलहरे सरस्वती शिशु मन्दिर आरंग रहीl कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता, ओम, भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई l कार्यक्रम में सप्तशक्ती संगम के उद्देश्य को बताते हुए श्रीमती सुनीता साहू ने भागवत गीता में वर्णित- कीर्ति: श्रीवाक, च नारीणाम् स्मृति मेधा धृति: क्षमा इस गुणों से युक्त नारी शक्ति के विषय में मातृ शक्तियों को अवगत कराया तथा उनके प्रमुख गुणों को बताते हुए नारी शक्ति की विशेषताओं को सामने रखाl वक्ता के रूप में उपस्थित श्रीमती लुकेश्वरी लोधी ने कुटुंब प्रबोधन के विषय को रखते हुए पारिवारिक जीवन में नारी के महत्वपूर्ण भूमिका किस तरह रहती है इस विषय पर उन्होंने अपनी बात रखी और नारी शक्ति को सादर नमन करते हुए उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सभी मातृ शक्तियों के सामने रखकर उनको अपने पारिवारिक जीवन में अपनी प्रतिभा को निखारते हुए समाज तथा देश परिवार को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए कहा तथा बच्चों में संस्कार का बिजारोपण कहा से हो इसकी जानकारी देते हुए..सोलह संस्कारों के बारे में सभी माताओं को अवगत करायाl पर्यावरण विषय की जानकारी देते हुए श्रीमती आशा वैष्णव ने पर्यावरण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखकर सभी माताओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए कहा तथा किस तरह हमारे मानव जीवन में पर्यावरण की जो क्षति हो रही है उस विषय को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने में नारियों की क्या भूमिका हो सकती है यह सभी मातृ शक्तियों के समक्ष रखी भारतीय जीवन में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका है-इस विषय पर बात रखते हुए कु हेमलता गिलहरे ने सभी मातृशक्ति के भिन्न-भिन्न स्वरूपों को बताते हुए सभी मातृशक्ति के समक्ष अपनी विचार रखी और भारत के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं का परिचय देते हुए हमारे देश मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विरांगनाओ रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्या बाई होल्कर, दुर्गावती,की जानकारी देते हुए वर्तमान में महिलाओं की भारत में जो योगदान है उनके विषय में बात रखी तथा विद्यालय के बहनों के द्वारा देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ,रानी लक्ष्मीबाई,अहिल्याबाई होल्कर, वर्तमान में बिहार की विधायिका मैथिली ठाकुर जो बहुत ही कम उम्र में विधायक बनी है,और क्रिकेट महिला टीम की कप्तान हरमन प्रीत कौर बनकर विद्यालय की बहनों ने मातृ शक्तियों को उनकी प्रतिभाओं से अवगत कराते हुए उनके स्वरूप को दिखायाl माताओं के लिए प्रश्नोत्तरी भी रखा गया जिसमें माताओं ने प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सुंदर और सहज ढंग से दिया तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने क्या सीखा यह भी सभी के समक्ष अपने विचारों को अनुभव कथन के रूप में रखाl अंत में सभी माताओं को वक्ता दीदी श्रीमती लुकेश्वरी लोधी के द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया l विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने आये हुए अतिथियों तथा मातृ शक्तियों का आभार व्यक्त किया और यह कार्यक्रम सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजेतक चलाl कार्यक्रम का संचालन कु. हीना चंद्राकर ने कियाl सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में मातृशक्ति को जागृत करने उनमें एक नई ऊर्जा,एक नई प्रेरणा देने तथा एक नई उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से शब्द शक्ति संगम का कार्यक्रम विद्यालय में सभी दीदी आचार्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआl
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button