Blog

महासमुंद शहर के बीचों-बीच दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर दिव्यांग बुजुर्ग की हई मौत

महासमुंद शहर के बीचों-बीच दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर दिव्यांग बुजुर्ग की हई मौत

महासमुंद। शहर के बीचों-बीच सब्जी मंडी के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 पुरानी मंडी निवासी 62 वर्षीय मारुति राव सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपने तीन पहिया वाहन से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान सुबह करीब 7:30 बजे एक तमिलनाडु पासिंग ट्रक (TN 56 K 5799) तुमगांव ओवरब्रिज की ओर मुड़ रहा था। अचानक मोड़ पर वाहन के चपेट में आने से मारुति राव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तुमगांव ओवरब्रिज का डिज़ाइन बेहद खराब है। यहां वाहनों को मोड़ने और घूमने में कठिनाई होती है। इसी वजह से इस स्थान पर आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरब्रिज के डिज़ाइन और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Related Articles

Back to top button