आप की खबरक्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबरमहासमुंद

महासमुंद शहर की गलियों में फरसा लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..आरोपी के विरूध्द पूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मार-पीट के अपराध दर्ज।

महासमुंद शहर की गलियों में फरसा लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..आरोपी के विरूध्द पूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मार-पीट के अपराध दर्ज।

महासमुन्द – 27 मार्च को सोशल मीडिया में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रात्रि में धार दार हथियारों को लेकर महासमुन्द शहर के गली व महोल्ला में रात्रि में घुमते हुये सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हुआ था जिसकी पतासाजी हेतु महासमुन्द पुलिस और साइबर की 5 टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। आपको बता दे कीवायरल वीडियो में शमिल 5 आरोपियों को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था और सभी से अवैध हथियार प्राप्त होने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी।उक्त घटना में शामिल मुख्य आरोपी की पता तलाश की जा रही थी कि जिस पर मुखबिर से सूचना मिली की वायरल वीडियों में शामिल मुख्य आरोपी सुशील सोनी 5 अप्रेल को डीएमएस स्कुल के सामने तिराहा क्लबपारा महासमुन्द में बिना वैधानिक कागजात के एक नग लोहे की धारदार फरसा को लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर जाकर दबिश देकर सुशील सोनी पिता राजू सोनी उम्र 27 वर्ष सा. वार्ड नं. 25 स्वीपर काॅलोनी महासमुन्द को पकड़ा गया , जिनके पास रखे लोहे की धारदार फरसा को जप्त किया गया तथा थाना महासमुन्द में अपराध पंजीबध्द कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button