Blog

महासमुंद में मनाई गई आज़ादी के दीवानों की जयंती और पुण्यतिथि, तिलक-आज़ाद-बिसाहूदास महंत को दी गई श्रद्धांजलि

महासमुंद में मनाई गई आज़ादी के दीवानों की जयंती और पुण्यतिथि, तिलक-आज़ाद-बिसाहूदास महंत को दी गई श्रद्धांजलि


महासमुंद।
नगर के ऐतिहासिक गांधी कांग्रेस भवन में मंगलवार को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती तथा छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर रश्मि चंद्राकर ने चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि —
“मैं आज़ाद था, आज़ाद हूं और आज़ाद ही रहूंगा” — यह उनका जीवन मंत्र था, जिसने उन्हें अमर बना दिया। महज 15 वर्ष की उम्र में आज़ाद असहयोग आंदोलन में जेल गए और अपने साहस, बलिदान व प्रण के लिए इतिहास में अमिट हो गए। अल्फ्रेड पार्क में आत्मबलिदान कर उन्होंने अपने वचन को निभाया कि वे कभी जीवित पकड़े नहीं जाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने लोकमान्य तिलक को याद करते हुए कहा —
“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा”, यह उद्घोष भारतीय जनमानस में राष्ट्रीय चेतना जगाने वाला मंत्र था। तिलक ने शिक्षा, पत्रकारिता और सांस्कृतिक आयोजनों के ज़रिए स्वाधीनता संग्राम की अलख जगाई।

वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र चंद्राकर ने पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के पिताश्री स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ क्षेत्र के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। असहयोग आंदोलन से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक उन्होंने गांधीजी के नेतृत्व में भाग लिया और कई बार जेल भी गए। अंग्रेजों की यातनाएं झेलीं लेकिन आज़ादी के उद्देश्य से पीछे नहीं हटे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने इन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण कर उनके बलिदान को नमन किया।

उपस्थित गणमान्य:
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष खिलावन बघेल, पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, पूर्व प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, किसान नेता राजेंद्र चंद्राकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कांत साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, किसान नेता छन्नू साहू, सोमेश दवे, प्रदीप चंद्राकर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर, अक्षय साकरकर, पूर्व एल्डरमैन सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, निर्मल जैन कोषाध्यक्ष, सोनम रामटेक, ऋषि वर्मा, पूर्व पार्षद तुलसी साहू, राजेश नेताम, अजय थवाईत, सतीश कन्नौजे, जय पवार, गोपीचंद तारक, देवेश शर्मा, सन्नी महानंद, गोपी पाटकर, अनुराग चंद्राकर, सागर डोंगरे, नूकेश महंत, बसंत चंद्राकर, विजय तांडी, भानु सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button