Blog

मतदाता जागरूकता अभियान-तहसीलदार ने दिलाई निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ….

मतदाता जागरूकता अभियान-तहसीलदार ने दिलाई निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ….

आरंग। आज मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में तहसील परिसर में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सीता शुक्ला ने सबको प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कोई मतदाता मतदान से वंचित न हो एवं शत प्रतिशत मतदान की दिशा में पहल करते हुवे हमें कम मतदान प्रतिशत वाले केदो में भी जागरूकता अभियान चलाना है साथ ही उन्होंने निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव एवं सीमा भांडेकर ने लोकतांत्रिक नारो के साथ स्वीप कार्यक्रम का आगाज किया तथा इस प्रजातांत्रिक कार्यक्रम में नायब तहसीलदार एन एस पिसदा, तहसील कंट्रोल रूम से राकेश साहू, भूषण जलक्षत्रि, नागेंद्र देवांगन, शरद अग्रवाल,चंदू देवांगन,लक्ष्य केवर्टय एवं अधिवक्ता गण गोपाल चंद्राकर, कमल नारायण शुक्ला, भवानी शंकर बंजारे, निलय शर्मा, घनश्याम मिश्रा,मधुसूदन साहू, पटवारी गण महेंद्र वर्मा, राहुल जोशी, डीगेश्वर साहू एवं ललित ध्रुव, उमाशंकर साहू, घनश्याम साहू,मनोज मराठा, के साथ-साथ आम नागरिक शामिल हुए।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button