मजदूरी राशि मांगने गए मजदूर पर सुपरवाइजर के बेटे ने किया हमला,महासमुंद कोतवाली में दर्ज हुआ शिकायत

मजदूरी राशि की मांग करने गए युवक को अपने अधिकार की राशि मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल खरोरा में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन का निर्माण हो रहा है जिस पर साराडीह निवासी धनंजय रात्रे के द्वारा 17 दिन की मजदूरी का बकाया पैसा मांगने के लिए आज मंगलवार को सुबह 9:20 पर मेडिकल कॉलेज नवनिर्मित बन रहे भवन में गया था। जहां पर सुपरवाइजर के बेटे कुणाल बंजारे पिता चोवा राम बंजारे निवासी नवागांव राखी के द्वारा तुम पैसा मांगने वाले कौन होते हो का कर मां बहन की गंदी गाली देते हुए पास में पड़े पत्थर को उठाकर सिर पर मारकर चोट पहुंचा और जान से मारने की धमकी दिया घटना को मोहित रात्रे एवं सोनू ढीढी ने देखा और सुना और दोनों के बीच हो रहे विवाद को छुड़ाएं है। मामले पर महासमुंद कोतवाली पुलिस ने आज मंगलवार को शाम 4:00 बजे आरोपी कुणाल बंजारे के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115(2),351(3) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।