छत्तीसगढ़

भारत–साउथ अफ्रीका मैच की टिकट के लिए उमड़ी भीड़, स्टेडियम के बाहर सुबह 4 बजे से ही लगी लंबी कतारें

रायपुर।राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच के लिए इंडोर स्टेडियम में सुबह 4 बजे से कतारें लंबी लगी है।

वहीं इस दौरान  टिकट खरीदने के लिए लोगों ने लाइन तोड़ने की कोशिश भी की। जिस वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई और धक्का- मुक्की होने लगी। जिसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने मोर्चा संभाला। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन स्थिति अब सामान्य है।

बता दें कि, 3 दिसंबर को होने वाले मैच के लिए स्टेडियम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सुरक्षा, पार्किंग और यातायात के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं घंटों इंतजार के बाद मिल रही टिकट के हाथ में आते ही छात्रों में जोरदार उत्साह देखा गया।  स्टूडेंट्स के लिए 1500 रुपये वाली टिकट सिर्फ 800 रुपये में उपलब्ध है, जिससे छात्रों में जोरदार उत्साह है।

Related Articles

Back to top button