
ENTERTAINMENT NEWS: भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने आज (19 अगस्त) घोषणा की है कि भारत की पहली एआई जनरेटेड फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान – द एटरनल’ अगले साल हनुमान जयंती 2026 पर रिलीज होगी।
मेकर्स ने दिखाई पहली झलक
फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा –
“हमारी संस्कृति, विरासत और इतिहास के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ, हम इस अभिनव कृति को हनुमान जयंती 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं और रामायण जैसे महाकाव्य से प्रेरित है।”
50 इंजीनियर्स की टीम कर रही है काम
इस फिल्म को बनाने के लिए 50 से ज्यादा इंजीनियर्स, सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यकारों की टीम काम कर रही है। एआई तकनीक का उपयोग कर कहानी और पात्रों को जीवंत रूप देने की कोशिश की जा रही है।
AI से बनेगी पूरी फिल्म
‘चिरंजीवी हनुमान – द एटरनल’ को मेकर्स ने Made-in-AI, Made-in-India फिल्म करार दिया है। इसे भारतीय सिनेमा की पहली पूरी तरह AI-Generated Movie बताया जा रहा है।
यह फिल्म न सिर्फ टेक्नोलॉजी और कला का संगम होगी बल्कि भारतीय पौराणिक कथाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक अनोखा प्रयास भी मानी जा रही है।




