Blog

भाजपा जिला आईटी सेल के प्रभारी बने नरेश नायक

भाजपा जिला आईटी सेल के प्रभारी बने नरेश नायक


महासमुंद। भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने युवा नेता नरेश नायक को भाजपा जिला आईटी सेल का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से युवाओं में भारी उत्साह का माहौल है। यह नियुक्ति पार्टी के भीतर युवा शक्ति को बढ़ावा देने और डिजिटल प्रचार-प्रसार को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।शहर के दमदार युवा और संघर्ष शील नेता जो छात्र राजनीति से अपनी राजनीति प्रारंभ करते हुवे एक अलग पहचान बनाया पूर्व में विद्यार्थी परिषद में अपनी अहम भुमिका निभाते हुवे अनेक कार्य किये लंबे समय तक युवा मोर्चा में पार्टी संगठन द्वारा सौपे जिमेदारीयो को मजबूती से निभाया कम उम्र में आज भाजपा जिला आईटी सेल प्रभारी बनाया गया। बड़ी गर्व की बात है। नरेश नायक ने अपने नियुक्ति पर सर्व प्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखा है। पार्टी जो जिम्मेदारी दी है, उसकी पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। महासमुंद जिला आईटी सेल का प्रभारी बनाए जाने से पार्टी का विस्तार व प्रचार मजबूत होगा। वहीं युवाओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button