भटगांव में 20 दिसम्बर से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन, पं. डिगेश्वर प्रसाद तिवारी होंगे कथा वाचक

खल्लारी/ विकास खंड बागबाहरा के अंतर्गत ग्राम भटगांव (नरतोरा) में महिला समुह व समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से श्री शिव महापुराण कथा का शनिवार 20 से 24 दिसम्बर तक आयोजन किया गया है। वहीं श्री शिव महापुराण कथा का कथा वाचक पं. डिगेश्वर प्रसाद तिवारी होंगे, साथ ही परायण कर्ता पं. गोपाल तिवारी बी.के. बाहरा (खल्लारी) रहेंगे। ग्राम भटगांव में श्री शिव महापुराण कथा का कथा वाचक पं. डिगेश्वर प्रसाद तिवारी के उक्त धार्मिक आयोजन की प्रस्तुति में कथा संगीतमय रहेगा। जहां आयोजन के पहले दिन शनिवार 20 दिसम्बर को कलश यात्रा, गौरी पुजन, देवराज कथा, दुसरे दिन रविवार 21 दिसम्बर को शिवलिंग महिमा व त्रिपुण धारणा, रूद्र महिमा, तीसरे दिन सोमवार 22 दिसम्बर को नारद मोह जलधर वध, चौंथे दिन मंगलवार 23 दिसम्बर को सति चरित्र, पार्वती जन्म, शिव विवाह, पांचवें दिन बुधवार 24 दिसम्बर को बारह ज्योतिर्लिंग कथा, हवन, पुर्णाहुति, शोभायात्रा होगी। उक्त धार्मिक आयोजन में भारी से भारी संख्या शामिल होने आयोजक मण्डलों ने ग्रामीणजन व क्षेत्रवासियों से अपील किया है।

