छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग : राजिम क्षेत्र में दो दंतेल हाथियों की आमद, वन विभाग अलर्ट मोड पर

राजिम: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाथियों की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। शुक्रवार सुबह दो दंतेल हाथी राजिम क्षेत्र में देखे गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, एक हाथी खुडसा के जंगल में और दूसरा हाथी तर्जुन्गा के जंगल में मौजूद है। ये क्षेत्र नगर पंचायत फिंगेश्वर से महज 5 किमी की दूरी पर स्थित हैं। बताया जा रहा है कि एक हाथी महासमुंद जिले से तो दूसरा धमतरी जिले की सीमा से प्रवेश कर राजिम क्षेत्र में आया है।वन विभाग ने स्थिति को गंभीर मानते हुए लगभग 25 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है, और मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल के सदस्य सतत निगरानी में जुटे हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की जनहानि या फसल क्षति को रोका जा सके। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और वन अमले का सहयोग करें।

स्थिति पर वन विभाग की लगातार नजर बनी हुई है।

ग्रामीणों से सतर्कता और संयम बरतने की अपील।

Related Articles

Back to top button