
ब्रेकिंग-पूर्व मंडी अध्यक्ष सहित इन लोगो ने कांग्रेस छोड़ थामा बीजेपी का दामन….
आरंग।लोकसभा चुनाव के मतदान के पूर्व आरंग विधानसभा के कई कांग्रेसियो ने आज चंदखुरी में बीजेपी का दामन थाम लिया है।डॉ संदीप जैन जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ रायपुर ग्रामीण के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लेने वाले आरंग कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा रायपुर साहू संघ के अध्यक्ष देवनाथ साहू, ग्राम बैहार के पूर्व सरपंच श्रीमति निर्मला साहू, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष लल्ला साहनी, श्रीमती इला दुबे , राम नारायण दुबे, रविकांत साहू सहित कई पंच सरपंचों को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बीजेपी का दुपट्टा पहना कर बीजेपी प्रवेश कराया। इस अवसर पर बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विधायक गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

