
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, वहीं कुछ के टिकट काटे गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस सूची में भाजपा ने सामाजिक समीकरण और जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए चयन किया है।भाजपा की अब तक कुल तीन सूचियां जारी हो चुकी हैं, जिनमें अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं।






