Blog

ब्रेकिंग-आरंग नगर पालिका में बीजेपी का कब्जा-बीजेपी प्रत्याशी डॉ संदीप जैन इतने मतो से हुए विजयी-देखिये किसे कितना वोट मिला…..

ब्रेकिंग-आरंग नगर पालिका में बीजेपी का कब्जा-बीजेपी प्रत्याशी डॉ संदीप जैन इतने मतो से हुए विजयी-देखिये किसे कितना वोट मिला…..

आरंग। आरंग नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ संदीप जैन ने विजय श्री हासिल करते हुये एक नया इतिहास रचा है।उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मंगल मूर्ति अग्रवाल को 3513 मतो से पराजित कर नगर पालिका आरंग में बीजेपी का वनवास को समाप्त करने में सफलता हासिल की है। कांग्रेस के मंगल मूर्ति अग्रवाल को 3665 मत मिले है। निर्दलीय निर्दलीय प्रत्याशी रमेश तिवारी को 3339 वोट, जनक राजू साहू को 561 वोट, श्रीकांत बंजारे को 72 वोट तथा कैलाश धृतलहरे को 77 वोट मिले।नोटा में 84 वोट डाले गए।

आपको बता दे की नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत अम्बेडकर भवन में आज 15 फरवरी को सुबह 09 बजे मतगणना शुरू हुआ। मतगणना हेतु 18 टेबल लगाये गए थे। EVM मशीन से चुनाव होने के कारण लोगो को परिणाम के लिए ज्यादा इंतजार नही करना पड़ा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button