बेजुबानों पशु – पक्षियों को इस प्रचण्ड़ गर्मी में पानी देकर करें मदद
खल्लारी/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी के फार्मासिस्ट संजय साहू (आमाकोनी) ने अपने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की प्रचण्ड़ गर्मी के दिनों में जंगली जीवों और हमारे आसपास में रहने वाले जीवों को अपने प्यास बुझाने के लिए पानी मिल पाना अब बहुत बड़ा समस्या बनते जा रहा है। हम इंसान अपनी सुविधा के हिसाब से जब चाहे तब पानी का कैसा भी उपयोग कर लेते हैं, पशु - पक्षियों को पानी मिलाना उतना आसान नहीं रह गया। पहले नदी तालाबों में इनको आसानी से पानी मिल जाया करता था लेकिन बढ़ता ट्यूबवेल और पानी का अंधाधुंध प्रयोग से दिन प्रतिदिन भूमि में जल स्तर कम होते जा रहा है। इन्हीं सब हालातो को देखते हुए महासमुंद जिला, तहसील बागबाहरा के ग्राम-आमाकोनी की टीम दो कदम प्रकृति की ओर जो की प्रकृति संरक्षण का कार्य पिछले कई सालों से करते आ रही है। इनके द्वारा मिट्टी के सकोरों में पक्षियों के लिए हर साल गर्मी के दिनों पानी रखा जाता है और गोवंश के लिए सीमेंट के टंकी में पानी की व्यवस्था की जाती है। आप भी अपने आसपास भी खासकर इस गर्मी के मौसम में इन बेजुबान जीवो के लिए पानी अवश्य रखें। ताकि कोई भी जीव प्यास ना रहे और पानी को ना तरसे। टीम दो कदम प्रकृति की ओर का मुख्य कार्य पेड़, पक्षी, जल और गौ-वंश के संरक्षण करना है।
किसानों से भी विशेष अपील :-
फार्मासिस्ट संजय साहू ने क्षेत्र के प्रत्येक किसानों से भी अपील किया की जीन भी किसानों के खेतों में ट्यूबवेल (बोर) है और उनके खेतों से धान की कटाई हो गई है। उस किसानों के खेतों के पास यदि कोई बडा गड्डा या सुखा तालाब हो तो, अपने ट्यूबवेल (बोर) को इस गर्मी के मई जुन माह में चालु कर सुखे गड्डों या सुखे तालाब में पानी जरुर भरे ताकी बेजुबानों को भी आसानी से पानी मिल सके। जहां इस प्रयास से जंगल झाडी, खेत खलियान क्षेत्र के पशु – पक्षियों को भी पानी मिलेगा। वहीं इनके लिए जिला प्रशासन को भी किसानों से अपील करना चाहिए।