छत्तीसगढ़

बिहार की चुनावी रणनीति पर उतरेंगे छत्तीसगढ़ के नेता, सीएम साय समेत दोनों डिप्टी सीएम करेंगे प्रचार

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे। पहली वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इसके साथ ही 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इस चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।

दरअसल, भाजपा भी बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी देने की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं की बिहार में ड्यूटी लगने वाली है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को स्टार प्रचारक बनाया जा सकता है। इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी बिहार जा सकते हैं। जो चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।

इसके अलावा, ओबीसी वर्ग को साधने के लिए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री, विधायक, सांसद और मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी बिहार में मोर्चा संभालने वाले हैं।

बता दें कि, कांग्रेस के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और सीनियर ऑब्ज़र्वर बनाया गया है. इसके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज भी बिहार में प्रचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button