बिजली हाफ योजना बंद कर भाजपा सरकार ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ी – मोती जांगड़े

बिजली हाफ योजना बंद कर भाजपा सरकार ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ी – मोती जांगड़े
खल्लारी/ महासमुंद कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मोती जांगड़े ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध करते हुये कहा कि भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी बिजली हाफ योजना को बंद कर आर्थिक रूप से आम उपभोक्ताओं की कमरतोड़ दी है। चरम सीमा से भी ऊपर बढ़ती हुई महंगाई के दौर में भाजपा सरकार ने अपने अविवेकपूर्ण निर्णय से आम जनता के ऊपर महंगाई का बोझ लाद कर अवमानवीय अत्याचार कर रही है। इसे जनता जनार्दन कदापि बर्दास्त नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी का एक - एक कार्यकर्ता इस तुगलकी फरमान का विरोध करती है।
मोती जांगड़े ने आगे कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने 400 यूनिट तक की बिजली खपत करने पर बिजली बिल हाफ की योजना बनाई थी। ऐसी जन आकांक्षी योजना को बंद कर भाजपा सरकार ने मात्र 100 यूनिट तक का बिजला खपत होने पर बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की है। इस निर्णय से प्रदेश के अधिकांश उपभोक्ता बिजली बिल हाफ योजना से वंचित हो गये हैं। बिजली बिल हाफ योजना को बंद करना जनता के साथ कठोर अन्याय प्रतीत होता है, वर्तमान तुगलकी फरमान के अनुसार 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर बिजली बिल उपभोक्ताओं को पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट की छूट भी नहीं मिलेगी।
हमारी कांग्रेस सरकार के समय उपभोक्ता को 400 यूनिट की बिजली खपत होने पर बिजली बिल हाफ योजना का लाभ हर हालत में मिलता था । आगे श्री जांगड़े ने कहा कि ये तो सरासर लूट व प्रदेश की जनता के साथ धोखा है भाजपा की ग़लत आर्थिक नीतियों का नतीजा है। आज यह की सरकार पूरी तरह ‘कंगाल’ हो चुकी है।
अब सरकार अलग - अलग तरीकों से प्रदेश वासियों को लूट अपना खजाना भरने में लगी है। असलियत यह है की सरकार के डबल ट्रिपल इंजन की सरकार ने भयंकर वाल ब्रेक लगा दिया है। प्रदेश के विकास में।
अब इतना बिल कौन और कैसे भरेगा ? पहले बिजली महँगी करो फिर बिजली बिल हाफ योजना ही बंद कर दो।
