बाल कमेटी का गठन-सुरक्षित शनिवार के तहत इस बीमारी से बचाव का वीडियो दिखा सुरक्षित रहने किया गया प्रेरित…
आरंग। स्थानीय ग्राम जरौद (क) के शासकीय प्राथमिक शाला में 27 जुलाई शनिवार को बाल कमेटी का गठन किया गया।प्रधानपाठक संत कुमार बांधे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शाला नायक कु. रागनी निर्मलकर, उप शालानायक फलेश साहू को चुना गया।इसी प्रकार प्रार्थना प्रमुख और सहायक मिशु मनहरे, लीना साहू, क्रीड़ा प्रमुख मिथलेश साहू व खुमेश साहू, भोजन प्रमुख व सहायक ताकेश्वर साहू व हर्ष यादव विभा साहू व ख़ुशी यादव, सांस्कृतिक प्रमुख व सहायक मोनिका साहू व विद्या साहू, स्वच्छता प्रमुख व सहायक भावना व तारिणी साहू, अनुशासन प्रमुख व सहायक रेणुका साहू व रंजना चतुर्वेदी, पेयजल प्रमुख व सहायक रघुनाथ साहू व घनश्याम साहू, खोया पाया प्रमुख व सहायक धनंजय साहू व टिंम्पल साहू, कक्षा नायक 5 वी लालिमा व उमाशंकर साहू, 4थी से अनुज साहू व गुनाक्षी साहू, 3 री से भेनिका साहू व हेमंत यादव, 2री से रेशमी साहू व मोहित साहू और 1ली से डूलेश साहू व पूजा यादव इन सभी को पद के दायित्व और अधिकार का शपथ ग्रहण कराया गया। साथ माँ के नाम पर वृक्षारोपण भी कराया गया। सभी बच्चों को सुरक्षित शनिवार के तहत डेंगू व मलेरिया से बचाव का वीडियो दिखा कर जानकारी दिया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग