Blog

बाजार समिति आरंग-अध्यक्ष और सचिव का हुआ सर्वसम्मति से चयन…..

बाजार समिति आरंग-अध्यक्ष और सचिव का हुआ सर्वसम्मति से चयन…..

आरंग। बाजार समिति आरंग की बैठक नये विश्राम गृह आरंग में सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से सूरज शर्मा अध्यक्ष तथा दिलीप चंद्राकर को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया।इस अवसर पर विभिन्न व्यापारी संघ के पदाधिकारी गण एवम वर्तमान बाजार समिति के सदस्य गण सहित डां मनोज चंद्राकर, दीपक सोनी, अनिल नेभवानी, यशवंत गोयल, विट्ठल साहू, पंकज शुक्ला,राकेश गुप्ता , सईद राजा चौहान ,जाकिर तंवर लगनू खान, मुकेश सेन ,प्रवीण सेन, संतोष चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, शैलेंद्र चंद्राकार,मुकेश चंद्राकर रमेश आहूजा, गेंदलाल साहू रितेश कश्यप , रविकांत साहू शरद गुप्ता लोमश देवांगन उपस्थित रहे।बस स्टैंड व्यापारी संघ द्वारा नये अध्यक्ष और सचिव का बुके देकर अभिनन्दन किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button