छत्तीसगढ़

बस्तर ओलंपिक 2025 की तैयारियां शुरू, बस्तर की प्रतिभा को निखारने और नई पहचान देने खिलाड़ियों को दिया जा रहा मंच

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए  तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस ओलंपकि के जरिए बस्तर के प्रतिभा को निखारने और एक नई पहचान देने के लिए खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा। प्रतियोगिताएं तीन स्तरों पर की जाएंगे आयोजित विकासखंड, जिला, संभाग स्तर पर कार्यक्रम होंगे। विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से, जिला स्तर पर 5 नवम्बर से और संभाग स्तर पर 24 नवम्बर से आयोजित की जाएगी।

बता दें कि, बस्तर ओलंपिक 2025 के लिए बस्तर संभाग के 7 जिलों से 3 लाख 91 हजार 289 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। इनमें 1 लाख 63 हजार 668 पुरुष और 2 लाख 27 हजार 621 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। यह संख्या न केवल बस्तर के युवाओं का खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि बस्तर की धरती पर अब खेल एक नई सामाजिक चेतना और समान भागीदारी का प्रतीक बन चुके हैं।

वहीं इस ओलंपिक में विजेता खिलाड़ियों को “बस्तर यूथ आईकॉन” के रूप में प्रचलित किया जाएगा। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, कराते, वेटलिफ्टिंग और हॉकी जैसे खेल शामिल हैं। इसमें न केवल आधुनिक खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा, बल्कि स्थानीय परंपरा से जुड़े खिलाड़ियों को भी मंच मिलेगा।

Related Articles

Back to top button