Blog

बर्थडे पार्टी पर खूनी खेल, मामूली विवाद पर युवक की ईट-पत्थर से पीटकर हत्या

दुर्ग।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एचएससीएल कॉलोनी में जन्मदिन की खुशियां देर रात मातम में बदल गई। सोमवार रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच एक स्कूल में आयोजित बर्थडे पार्टी के दौरान मामूली विवाद पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद पुलिस ने दो औपचारिक बालक सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं दो नाबालिग बालक अभी फरार है उनकी तलाश की जा रही है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, दुर्ग के नेवई थाना क्षेत्र के एचएससीएल कॉलोनी में बर्थडे पार्टी के बाद मामूली विवाद में युवक रोशन ठाकुर की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले पर भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, एचएससीएल कॉलोनी स्थित एक स्कूल में कुछ युवक एक नाबालिग किशोर का जन्मदिन मनाने के लिए दीवार फांदकर अंदर पहुंचे थे, क्योंकि स्कूल का गेट बंद था। सभी दोस्तों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया गाने में झुमते गाते सभी खुशी में मगन थे लेकिन इस बीच पार्टी में शामिल रोशन कुमार ठाकुर का अन्य युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

पहले तो मामला मामूली था, लेकिन देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पांच युवकों ने मिलकर रोहन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले रोशन की जमकर पिटाई की फिर ईंट और पत्थर से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोट लगने के कारण रोहन की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपियों को लिया हिरासत में

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बालकों सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक नाबालिग बालक सहित दो आरोपी फरार हैं। इस दौरान मौके से शराब की बोतलें, बर्तन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है। सीएसपी ने कि, यह घटना बेहद गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश देकर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button