Blog

बड़ी खबर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी उपलब्धि-एक ही दिन में किये इतने पुरुष नसबंदी-बनाया रिकार्ड

बड़ी खबर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी उपलब्धि-एक ही दिन में किये इतने पुरुष नसबंदी-बनाया रिकार्ड

आरंग। 11 जुलाई से 24 जुलाई तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत रायपुर जिले के आरंग विकासखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग ने पुरुषों के नसबन्दी के मामले में 01 ही दिन में 43 पुरुषों की नसबन्दी कर नया रिकॉर्ड बना डाला है। इस ऑपरेशन अभियान को सफल बनाने वाले डॉक्टर्स में डॉ संजय नवल एवम डॉ नन्दलाल भुआर्य की बहुत बड़ी भूमिका है।असिस्टेंट के रूप मे RHO संतलाल साहू, भूपेंद्र साहू, लालचंद बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रह इतने लोगो का ऑपरेशन दोनों डॉक्टर्स ने 1 ही दिन में किया है| इन 43 पुरुष नसबन्दी के केसो में सेक्टर भैसा से 19 केस आरएचओ परस राम साहू दयालु, विष्णु कुमार , ख़िलानन्द साहू अश्वनी कुमार ,सेक्टर चंदखुरी से 5 केस RHO प्रवेश शुक्ला, चंद्रशेखर चंद्राकर, सेक्टर भानसोज से 5 RHO सुमन साहू मनीष चंद्राकर , धनीराम निषाद सेक्टर कुरूद कुटेला से 4 रेवा राम सेन सेक्टर रीवा से 2 केस जीतेश्वर देवांगन सेक्टर मंदिरहसौद से 6 केस RHO संतलाल साहू ,युधिष्ठिर साहू सेक्टर गुल्लू से 4 केस चंद्रप्रकाश साहू द्वारा लाया गया है |ज्ञात हो कि जबसे आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी डॉ विजयलक्ष्मी अंनत के सक्रियता के चलते ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर डॉ विजयलक्ष्मी अंनत ने खबर छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए पूरे ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था और ग्रामीण क्षेत्रो में पुरुषों के नसबंदी पर भ्रांतियां है उसे दूर किया गया। फील्ड स्तर में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पुरुष द्वारा सम्पर्क दम्पति पखवाड़ा व सासबहू सम्मेलन के आयोजन से हितग्राही ऑपरेशन हेतु तैयार हुए जिसके लिए पूरे आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले आरएचओ महिला पुरुष बधाई के पात्र है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button