बड़ी खबर-नगर पालिका में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कोई पार्षद-इन्होंने फहराया तिरंगा….
आरंग।नगर पालिका परिषद आरंग में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्षदों ने निमंत्रण न मिलने से नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस घटना ने स्थानीय राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।पार्षदों के कार्यक्रम में नही पहुचने पर अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने एक मात्र पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा एवं CMO व नपा कर्मचारियो के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।पार्षदों ने खबर छत्तीसगढ़ को बताया कि उन्हें कार्यक्रम का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया जो नगर पालिका आरंग के चुने हुए जन-प्रतिनिधियो के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधि हैं और ऐसे में CMO द्वारा उनकी उपेक्षा समझ से परे है।इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल ने कहा कि निमंत्रण सभी को भेजा गया है। घटना ने स्थानीय राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है और पार्षदों के अधिकारों और सम्मान के मुद्दे पर चर्चा हो रही है।
विनोद गुप्ता-आरंग