Blog

बड़ी खबर-घर में घुस कर मारपीट करने वाले 06 आरोपियों को आरंग पुलिस ने किया गिरप्तार-पढ़िए क्या है पूरा मामला…

बड़ी खबर-घर में घुस कर मारपीट करने वाले 06 आरोपियों को आरंग पुलिस ने किया गिरप्तार-पढ़िए क्या है पूरा मामला…

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत समोदा में घर में घुस कर मारपीट करने वाले 06 अपराधियो को धारा 296, 115(2), 351(2), 324(4), 324(5), 331(6), 3(5) बीएनएस के तहत गिरप्तार किया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि प्रार्थी अरूण कुमार साहू ने दिनांक 07 सितम्बर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 06 सितम्बर को रात 11.30 बजे से दिनांक 07 सितम्बर के रात्रि 12.00 बजे के मध्य अपने घर पर परिवार के साथ था. उसी समय ग्राम समोदा के शिवम सोनी, बिट्टू सोनी, अजय सोनी, गिरधारी व अन्य लाठी डंडा लेकर आये तथा प्रार्थी के घर के गेट को तोड कर घर के अंदर प्रवेश कर प्रार्थी व उसके परिवार को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज देते हुये जान से मारने की धमकी देकर हांथ मुक्का, लाठी डंडा से मारपीट किये, जिससे प्रार्थी के सिर, बांये हांथ की कोहनी, कंधे और उदेराम साहू के नाक मुंह एवं सिर के पीछे, परदेशी साहू के दाहिने हांथ की कलाई के पास, और नरेन्द्र कुमार साहू के पीठ में चोंट आया है।आरंग पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया।आरोपी शिवम सोनी, बिट्टू सोनी, गिरधारी साहू को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जो अपने साथी सन्नी साहू, जितेश साहू, करण कुमार निषाद व अन्य के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया।जिसके बादआरोपी 1. बिट्टू उर्फ ओमेश सोनी पिता ईश्वर प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष 2. शिवम सोनी उर्फ देवेन्द्र कुमार पिता तारकेश्वर सोनी उम्र 22 वर्ष 3. जितेश कुमार साहू पिता उभयराम साहू उम्र 19 वर्ष 4. गिरधारी साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू 18 वर्ष 5. सन्नी साहू पिता नारायण साहू उम्र 23 वर्ष 6. करण कुमार निषाद पिता परसराम निषाद उम्र 19 वर्ष सा० समोदा थाना आरंग जिला रायपुर के विरूद्ध गिरफ्‌तारी योग्य साक्ष्य पाये जाने से दिनांक 08.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय रवाना किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच दौरान पता चला कि दिनांक 06 सितम्बर को प्रार्थी अरुण कुमार साहू के द्वारा आरोपी शिवम सोनी को पूरानी बात को लेकर वाद विवाद कर मारपीट किया गया था जो सभी आरोपीगण शिवम सोनी के साथ हुये मारपीट की घटना का बदला लेने के उद्देश्य से आरोपीगण द्वारा उसके घर में घुसकर लाठी डंडा से प्रार्थी व उसके परिवार को मारपीट किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button