बड़ी खबर-खदान बंद होने के बाद भी रेत उत्खनन जारी-प्रशासन ने की कार्यवाही-किये इतने हाइवा जप्त
आरंग। आरंग क्षेत्र के कुरूद और मोहमेला के रेत घाट पर रायपुर खनिज विभाग, आरंग राजस्व विभाग और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर रेत परिवहन में लगे 05 हाईवा वाहनों पर कार्रवाई की साथ ही इन दोनों अवैध रेत खदानों में बने रेम को भी विभाग द्वारा तोड़ा गया। तहसीलदार सीता शुक्ला ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश शासन द्वारा 15 जून से प्रदेश के सभी रेत खदान नियमित रूप से बंद कर दिए गए है परन्तु इसके बाद भी रेत माफिया लगातार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है। जिसकी सूचना मिलने पर उक्त कार्यवाही की गई है।कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार सृजल साहू, खनिज विभाग और आरंग पुलिस की टीम भी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग