Blog

बड़ी खबर-खड़े वाहनों से डीजल की चोरी-आरंग थाना में मामला दर्ज..

बड़ी खबर-खड़े वाहनों से डीजल की चोरी-आरंग थाना में मामला दर्ज..

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ी गाडियो से डीजल चोरी का मामला सामने आ रहा है। हाइवा वाहन मालिक सुनील साहू की रिपोर्ट पर आरंग पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। प्रार्थी पारागांव निवासी सुनील साहू ने आरंग थाना में FIR दर्ज करते हुए बताया कि वाहन क्रमांक CG22V 6903 में 21 अगस्त के रात्रि करीब 02.20 बजे ग्राम पारागांव हरि शंकर काम्पलेक्स के पास उनका ड्रायवर पुरूषोत्तम निषाद गाडी खडी कर गाडी में ही सो गया था सुबह करीब 04.00 बजे उठा तो देखा कि गाडी का डीजल टंकी का ताला टुटा हुआ था और टंकी में रखा लगभग 250 लीटर डीजल गायब था कोई अज्ञात चोर मेरे हाईवा क्रमांक CG22V 6903 के डीजल टंकी से डीजल चोरी कर ले गया था।सुनील साहू ने बताया कि डीजल चोरी की बात अन्य हाईवा वालों को बताया तो राजू पाल ने बताया कि उसके भी हाईवा क्रमांक CG04PQ 8104 से लगभग 300 लीटर डीजल नरसिम्हा फ्यूल्स में खडी हाईवा से चोरी हुआ है इसके अलावा प्रताप टंडन और मनीष साहू तथा नरेश दुबे और सोमू साहू के गाडियो से भी डीजल चोरी होने की जानकारी मिली है। पेट्रोल पंप का फुटेज देखा जिसमें अज्ञात चोर बिना नंबर के स्कार्पियो वाहन से आये थे और डीजल चोरी करके ले गए। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button