बड़ी खबर-कलेक्टर का आज आरंग क्षेत्र में दौरा-इस गांव के हितग्राही के घर पहुच कर ली नल जल योजना की जानकारी
आरंग। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रायपुर क्लेक्टर लगातार दौरा कर रहे है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज जनपद पंचायत आरंग के ग्राम गुल्लू में नल जल योजना के हितग्राही चम्पेश्वर लोधी के घर पहुंचे। उन्होंने वहां नल से उपलब्ध हो रहे पानी की अवधि, गति और गुणवत्ता की जाँच की। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी एवं निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गुल्लू का भी निरीक्षण किया।उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से खाद बीज उपलब्धता के बारे में बात की। इस अवसर पर उप संचालक कृषि राजेंद्र कुमार कश्यप सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग