Blog

बड़ी खबर-आरंग में गौ सेवा संवर्धन एवं रक्षा मंच का हुआ गठन-देखिये किन्हें मिली जिम्मेदारी….

बड़ी खबर-आरंग में गौ सेवा संवर्धन एवं रक्षा मंच का हुआ गठन-देखिये किन्हें मिली जिम्मेदारी….

आरंग। आरंग नगर की सर्व समाज की गौ सेवा समिति के गठन हेतु प्रस्तावित बैठक श्री कुमारेश्वर नाथ मन्दिर मे संपन्न हुआ जिसमें आरंग में गौ सेवा संवर्धन, रक्षा मंच का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष जी एस यादव, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एवं यशवंत गोयल, कोषाध्यक्ष गजेंद्र साहू, सचिव राहुल प्रजापति, सह सचिव संतोष सोनी तथा संरक्षक सुरेश शर्मा, श्रवण अग्रवाल, पी डी द्वारकानी, भोला राम साहू, घनश्याम दास डागा,संतोष चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, मुख्य सलाहकार दुजेराम धीवर , राहुल जोशी, तेजराम जलछत्री , लक्ष्मण पाल को सर्व सहमति से चयन किया गया।आपको बता दे की सर्व समाज की प्रथम बैठक मेंजिसमे सामाजिक सदस्यों से गौ पालन नियमित करने की अपील करने, किसानों से पैरा न जला कर दान करने की अपील करने, प्रशासन से अतिक्रमित चरागाहों हो को मुक्त कराने का प्रस्ताव हुआ था साथ ही नगर स्तरीय गौशाला निर्माण की योजना जिससे गौ माता कांजी हाउस से बेहतर सुविधा पाये, शासन से कॉलोनी के नक्शा पास करने पर प्रत्येक कॉलोनी मे गौशाला का स्थान सुनिश्चित करवाने की मांग का प्रस्ताव हुआ, गौठान और गौ अभ्यारण शीघ्र निर्णय लेने की मांग करने पर भी सहमति बनी थी। नव गठित समिति उक्त प्रस्ताव पर शीघ्र कार्य आरम्भ करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button