Blog

बड़ी खबर-आरंग पुलिस की बड़ी कार्यवाही-इतने किलो गांजा के साथ युवक को किया गिरप्तार…

बड़ी खबर-आरंग पुलिस की बड़ी कार्यवाही-इतने किलो गांजा के साथ युवक को किया गिरप्तार…

आरंग। आरंग पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को लगभग 04 किलो मादक पदार्थ गाँजा के साथ गिरप्तार किया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आरंगः के पंचमुखी महोदव मंदिर के पास ग्राम गुल्लु की ओर से आने वाले वाहनो की चेंकिंग के दौरान मोटर सायकल क्र सीजी 06 GA 0497 में एक प्लास्टिक थैला रखा हुआ था जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय ध्रुव पिता किस्मत ध्रुव उम्र 28 दसाल साकिन कौवॉझर थाना तुमगांव जिला महासमुंद का होना बताया।संदेह के आधार पर मोटर सायकल व सामान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक थैला के अंदर वनस्पति सूखा पदार्थ 04 पैकेट बरामद होने पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर गवाहो से पहचान कराने पर गवाहो ने रगडकर सूंघकर अनुभव के आधार पर बरामद शुदा पदार्थ को मादक पदार्थ गांजा होना पहचान किये। आरोपी को मादक पदार्थ गांजा रखने बिकी करने के सबध में कागजात पेश करने नोटिस दिया जो कोई दस्तावेज पेश नही किया। बरामद शुदा मादक पदार्थ गांजा का तौल कराकर तौल पंचनामा तैयार किया। तौल कराने पर 04 पैकेट मे पीला रंग के पालीथीन में भरे मादक पदार्थ गांजा का वनज कमशः 01.40 किलोग्राम, 960 ग्राम, 01.50 किलोग्राम, 940 ग्राम कुल 03.990 किलोग्राम किमती करीबन 38600/ रुपये एवं मोटर सायकल एचएफ डिलक्स कमांक सीजी 06 GA 0497 को मौके पर समक्ष गवाह जप्त कर सीलबंद किया गया एवं नमूना सील पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफतारी की कारणो से अवगत कराकर विधिवत गिरफतार कर गिरप्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दी गई। आरंग थाने में देहाती नालसी अपराध कमांक 00/2025 धारा 20(B) NDPS ACT कायम कर थाना मे असल अपराध कमांक 122/20 122/2025 कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button