Blog

बड़ी खबर-आज 13 अक्टूबर को गुरूदर्शन एवं संत समागम भण्डारपुरी धाम मेला का आयोजन-मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री होंगे शामिल…..

बड़ी खबर-आज 13 अक्टूबर को गुरूदर्शन एवं संत समागम भण्डारपुरी धाम मेला का आयोजन-मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री होंगे शामिल…..

आरंग। गुरूदर्शन एवं संत समागम भण्डारपुरी धाम मेला का आयोजन कल 13 अक्टुबर 2024, कुंवार शुक्लपक्ष एकादशी, दिनः रविवार, समय दोपः 01 बजे समाज के आदेशक, निर्देशक, मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत, धर्मरक्षक
राजागुरू धर्मगुरू गुरूबालदास साहेब जी गुरुगद्‌दीनशीन- गुरुद्वारा भण्डारपुरी धाम, रायपुर (छ.ग) राष्ट्रीय अध्यत-मतनाम धर्म महासभा, अखिल भारतीय सतनाम सेना के सानिध्य व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है।इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छग शासन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष करेंगे विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन, अरूण साव उपमुख्यमंत्री, छ.ग.शासन, अजय जामवाल क्षेत्रिय संगठन महामंत्री भाजपा छ.ग., किरण सिंह देव प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छ.ग., पवन साय प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा छ.ग., रामविचार नेताम मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, केदार कश्यप प्रभारी मंत्री, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन, ओ.पी. चौधरी मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, टंकराम वर्मा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, लखन लाल देवांगन मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, दयालदास बघेल मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री एवं सांसद, रायपुर लोकसभा, धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, एवं विधायक बिल्हा,श्रीमती कमलेश जांगडे सांसद, जांजगीर चांपा लोकसभा, पुन्नुलाल मोहले पूर्व मंत्री एवं विधायक मुंगेली, डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक, अहिवारा विधानसभा, डॉ. रामप्रताप सिंह पूर्व संगठन महामंत्री भाजपा छत्तीसगढ़, गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़, श्याम नारंग जिला अध्यक्ष ग्रामीण रायपुर भाजपा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।संत समागम में गुरु दर्शन और सत्संग का अवसर प्राप्त होगा, जो सतनामी समाज के लिए विशेष महत्त्व रखता है। इस अवसर पर विभिन्न समाजिक और धार्मिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की प्रत्येक वर्ष रहती है, जो गुरु बालदास साहेब जी से आशीर्वाद प्राप्त करते है।इस कार्यक्रम की समस्त तैयारियों में आरंग के विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, गुरु खुशवंत साहेब के मार्गदर्शन में समस्त सतनामी समाज, अखिल भारतीय सतनाम सेना एवं सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार जुटा हुआ है।धर्म गुरु बालदास साहेब का आशीर्वचन और मार्गदर्शन मुख्यमंत्री विष्णु देव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का उद्बोधन तथा सतनामी समाज के विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इस आयोजन में सभी श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक और धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button