बड़ी खबर-आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज 19 जनवरी को बीजेपी की होगी महत्वपूर्ण बैठक-पर्वेक्षक सहित ये होंगे शामिल….

आरंग। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनितिक दल लगातार सक्रिय नजर आ रहे है। आज बीजेपी के पर्वेक्षक एवं चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद चंदू लाल साहू की उपस्थिति में भाजपा की एक बड़ी महत्वपूर्ण बैठक आज 19 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे टाऊन हॉल,कैठा पारा,आरंग होने वाली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में श्याम नारंग जिलाध्यक्ष-भाजपा,जिला रायपुर ग्रामीण तथा गुरु खुशवंत साहेब
उपाध्यक्ष-अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) छत्तीसगढ़ शासन विधायक-आरंग विधानसभा भी शामिल होंगे।बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में आरंग नगर में निवासरत प्रदेश, जिला एवम मंडल के समस्त पदाधिकारी गण, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, मोर्चा, प्रकोष्ठ,बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग


