बड़ी खबर-अवैध शराब के साथ युवक पकड़ाया-34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्यवाही……
आरंग। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। आज आरंग पुलिस ने 45 पौवा देशी मदिरा का परिवहन करते हुए युवक को पुलिस ने गिरपतार किया है।थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति बेनीडीह जाने वाली मार्ग के पास एक प्लास्टिक की बोरी में अवैद्य रूप से शराब रखकर किसी का इन्तजार कर रहा था जिसकी सूचना मिलने पर बेनीडीह मार्ग के पास घेरा बन्दी कर उक्त व्यक्ति को पकडा गया जो अपने पास में एक प्लास्टिक की बोरी रखा मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुशिल मनहरे पिता चुन्नू मनहरे उम्र 28 वर्ष साकिन अमेठी थाना आरंग जिला रायपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी के अन्दर अन्दर 45 पौवा देशी मशाला मदिरा शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल शराब भरा हुआ सीलबन्द कुल 8.100 एमएलशराब जुमला कीमति 4950/ रूपये मिला जिसे समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त कर कब्जा में लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आब.एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है।संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी राजेश सिंह के मार्गदर्शन में सउपनिरीक्षक अश्विनी चंद्रवंशी, छबिलाल साहू, आरक्षक होरीलाल सोनकर, व्यास नारायण घृतलहरे, दुर्गेश चंद्राकर के द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग