Blog

बड़ा सड़क हादसाः बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 3 छात्राओं की दर्दनाक मौत

 उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार एक नाबालिग तीन छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृत छात्राओं की पहचान नीमगांव थाना क्षेत्र के बिलहारी गांव निवासी दरख्शा (18), उसकी भतीजी खदीजा (13) और उसकी सहेली साहिबा (18) के रूप में हुई है। 

यह हादसा शनिवार दोपहर अहमदनगर गांव के पास गोला-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जब विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। स्नातक की छात्राएं दरख्शा और उसकी सहेली साहिबा संसारपुर गांव से अपनी भतीजी खदीजा को अपने साथ लेकर घर लौट रही थीं, जहां खदीजा अपनी मौसी के साथ रहती थी। 

गोला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंबर सिंह ने बताया कि तीनों को हादसे के बाद गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हैदराबाद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। 

Related Articles

Back to top button