फिर निकला गैस सिलेंडर में पानी, उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
गोबरा नवापारा। विगत दिनों गैस सिलेंडर से पानी निकलने का विडियो वायरल होने और मिडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद लोग अब अपने घर के खाली गैस सिलेंडर की जांच कर रहे हैं जिसमे विगत दिनों 3 गैस सिलेंडर में पानी निकलने के बाद अब और फिर से 4 उपभोक्ताओं के गैस सिलेंडर में पानी निकला है जिससे उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है वहीं 4 उपभोक्ताओं के पास से किसी में 9 किलोग्राम, 5किलोग्राम 4 किलोग्राम 3 किलोग्राम तक पानी पाया गया है l इस प्रकार के खबर वायरल होने पर लोग जागरुक होकर अपना गैस सिलेंडर चेक कर रहे हैं l वहीं इस मामले को लेकर उपभोक्ताओं ने कहा है कि अगर खाद्य विभाग द्वारा निष्पक्षता के साथ जांच नही किया जाता है आने वाले दिनों में कलेक्टर कार्यालय में गैस सिलेंडर लेकर धरना प्रदर्शन कर एजेंसी रद्द करने की मांग किया जाएगा l
आखिर सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि गैस सिलेंडर में पानी आया कहा से ?और गैस सिलेंडर में पानी होने से आखिरकार कहीं ना कहीं उपभोक्ताओं के जेब में कौन डाका डाल रहा है? गरीब उपभोक्ता अपनी खून पसीने की कमाई का खाना बनाने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर एंजेसी का उपभोक्ता बन जाता है और फिर बात में तरीके से ग्राहकों को लूटने का स्कैम कौन कर रहा है यह समझ से परे है l अब देखने वाली बात होगी की आखिर कब तक खाद्य विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट आती है और दोषियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है ये देखने वाली बात है l गौरतलब बात है कि रविवार यानी अवकाश के दिन भी खाद्य विभाग के अधिकारी सिलेंडर की जांच करने के लिए नवापारा पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित उपभोक्ताओं से बात की। उनके बयान लिए और पानी भरे हुए सिलेंडर की जप्ती बनाई। पानी भरे सिलेंडर को अपने साथ ले गए। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों को कहा कि सिलेंडर को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।