ग्राम कोटमीसोनार में प्रेम प्रसंग के चलते महिला के प्रेमी ने किया पति पर हमला, इलाज के दौरान मौत

अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला के प्रेमी ने उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने धारदार हथियार गैती से पति पर वार किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में पीड़ित अमरनाथ केवट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है। वहीं, आरोपी युवक स्कूटी से गांव आया था और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गांव में इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।