Blog

प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन और आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन और आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

​ आरंग।प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बस स्टैंड, तामासिवनी में प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन नवापारा राजिम अंचल और आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेजर ऋषभदेव शर्मा और अध्यक्षता पूर्व सैनिक लेखन कुमार साहू ने किया ​इस गरिमामय कार्यक्रम में सभी सदस्यों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया पूव मेजर ऋषभदेव शर्मा व पूर्व सैनिक लेखन कुमार साहू के एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदानों को याद किया गया और भारत माता, और वीर जवानों के जयकारे लगाए गए​कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रिंटिंग प्रेस के संरक्षण धनेश्वर साहू, अध्यक्ष टुकेश सिन्हा, सचिव त्रिलोक साहू, कार्यकरणी सदस्य चेतन लाल साहू, वरिष्ठ सदस्य भानु प्रताप साहू, गणपत साहू, योगेंद्र कृष्ण तारक आईसेक्ट संचालक इंद्रादेव साहू, वेद साहू, विनोद साहू मण्डल, टाकेश्वर सिन्हा, प्रकाश साहू, आशीष साहू, झनक तारक, लक्की साहू, रविकान्त तारक(सोनु दीवाना), डॉक्टर सेवक साहू, अमित साहू, मोंटी साहू, भगवत साहू, लीलाधर साहू, सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए, वक्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button