प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए भरे जा रहे है ऑनलाइन आवेदन-अब तक प्राप्त हुए इतने आवेदन…..

आरंग।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बेघर कच्चे मकानों में रहने वाले या आवासहिन परिवार को नगरपालिका आरंग में पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताई की नगरी प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन के अनुसार नगर पालिका परिषद आरंग में योजना शाखा में आवास हेतु ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक नगरपालिका परिषद आरंग में कुल 240 ऑनलाइन आवेदन भरे जा चुके हैं।cmo ने हितग्राही से आग्रह किया है कि जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वह नगर पालिका परिषद आरंग में आकर अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है और नगर पालिका आरंग इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पूरी तैयार है।
विनोद गुप्ता-आरंग


