प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे की मांग.…महिला ने किया सरपंच के खिलाफ 10 हजार रुपए लेने लिखित में शिकायत…..
महासमुंद – प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर पैसे मांगने के मामले लगातार मिल रहे हैं, जिसकी लिखित में शिकायत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय महासमुंद में किया गया है।
साल 2015 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना के बाद से गरीब लोग अपने आशियाना को सजाने सपने संजोए हुए हैं और प्रतीक्षा सूची की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब हमारा घर का सपना पूरा हो लेकिन जब मकान की स्वीकृति हो जाती है तब गांव की ही मुखिया के द्वारा गरीबों की आशियाने पर डाका डाला जा रहा है।
पूरा मामला ग्राम पंचायत कांपा के आश्रित ग्राम परसवानी का है जहां एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के लिए सरपंच संदीप चंद्राकर द्वारा 10 हजार मांगने की लिखित शिकायत किया है।
महिला ने शिकायत में लिखा है …….
मैं अंजनी बाई पति स्व.आशाराम ग्राम कांपा के आश्रित ग्राम परसवानी का निवासी हूं।
मेरे परिवार में किसी के पास भी पक्का मकान नहीं है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हूं। अतः मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन पंचायत में किया था जहां सरपंच संदीप चंद्राकर के द्वारा कहा गया की तुम्हारे नाम पर आवास नहीं मिलेगा जब तक 10 हजार रुपए नहीं दोगी,नहीं तो नाम आवास योजना से कटवा देंगे। यह कह कर मुझ से 10 हजार रुपए लेने के उपरांत आवास दिलवाई गई है। इस प्रकार राष्ट्रीय योजना में सरपंच के द्वारा मुझ से 10 हजार रुपए राशि लिया गया जबकि मैं मजबूर होकर राशि दी हूं। महिला ने आगे आवेदन में बताया कि मैं एक गरीब परिवार की हूं और पिछड़ा वर्ग की हूं सरपंच द्वारा डरा धमका कर राशि वसूल कर आवास दिलवाई गई है जिस पर उचित कार्यवाही किया जाए।
मामले पर एसडीएम उमेश साहू ने कहा…..
मामले पर एसडीएम उमेश कुमार साहू ने कहा है कि एक महिला ने सरपंच संदीप चंद्राकर के खिलाफ 10 हजार रुपए लेने के आरोप की लिखित शिकायत दिया है। जिस पर जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा जा रहा है और जांच के उपरांत उचित कार्रवाई किया जाएगा…..