Blog

पेट्रोल भरा कर आ रहा हूं कह कर बुजुर्ग और अपाहिज बाप को छोड़ कर भागा बेटा-युवकों ने पुलिस की मदद से पहुचाया घर…

पेट्रोल भरा कर आ रहा हूं कह कर बुजुर्ग और अपाहिज बाप को छोड़ कर भागा बेटा-युवकों ने पुलिस की मदद से पहुचाया घर…

आरंग। कलयुग में अब ऐसे भी दिन देखने मिल रहा है कि बेटे अपने बुजुर्ग और अपाहिज बाप को लावारिस छोड़ कर जाने लगे है।कुछ स्वयंसेवको की सजगता से कुछ अनहोनी होने से पहले पुलिस की मदद से बुजुर्ग को उनके घर पहुचाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसी (मन्दिर हसौद) निवासी पुत्र अपने बुजुर्ग पिता शारदा ध्रुव मूल निवासी कठिया(तोरला) को तांदूळ भाठा में पेट्रोल भरा कर आता हूं बोल कर वहीँ छोड़ कर अपने घर आ गया था।रास्ते से गुजर रहे एक युवक पलौद निवासी रिंकू चन्द्राकर को शंका के आधार पर वहां कुछ संदिग्ध लगा तो देखने जैसे ही वह पास गया तो वह बुजुर्ग गाड़ी के लाइट की रौशनी से जग गया। यहां कैसे सोये हो पूछने पर बताया की मेरे लड़के पेट्रोल भरवा के आ रहा हु करके शाम से छोड़ के चला गया अभी तक आया नही है। बुजुर्ग ने आशा भरी निगाह से पानी और खाने को कुछ मांगा तो रिंकू चन्द्राकर ने पलौद के अपने साथी स्वयंसेवक अंकित पाल,लोकेश चन्द्राकर, प्रमोद निर्मलकर को फोन से कॉल करके बुलाया और खाना पानी का इंतजाम किया। इस दौरान बुजुर्ग द्वारा जो जानकारी दी जा रही थी उसे युवकों ने गाँव में फ़ोन के माध्यम से जानकारी लिया तो सही पाया गया। तब रिंकू चन्द्राकर ने तुरंत मंदिरहसौद टीआई आशीष यादव को इस सम्बंध पूरी जानकारी दी तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस वाले को भेजा और अपने गाड़ी में बैठा कर उस बुजुर्ग को लेकर तुलसी गए। जब रात 11 बजे पुलिस वाले तुलसी पहुचे तो उसका लड़का आराम से घर मे सोया हुए था। अचानक पुलिस वालो को देखकर चौक गया। पुलिस वालों ने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों किये है तो उसका बेटा डर गया और बोला कि आज के बाद कभी ऐसा गलती नही करूँगा।आप समझ सकते ऐसे भी लोग है जो अपने खुद के बाप को जो वर्तमान में एक पैर से अपंग है को लावारिस छोड़ के चला जाता है और पेट्रोल भरवा के आ रहा हू करके और जाके बिंदास अपने घर मे सो जाता है। यदि समय रहते उस बुजुर्ग पर रिंकू चन्द्राकर की नजर नही पड़ती तो कुछ भी अनहोनी घटना से इंकार नही किया जा सकता था।युवकों की सजगता तथा पुलिस प्रशासन के त्वरित सहयोग ने एक बुजुर्ग के प्राण बचा लिया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button