पेंशन अदायगी पत्र पाकर भावुक हुए शिक्षक द्वय-BEO के प्रति जताया आभार…

आरंग। 30 अप्रैल की स्थिति में सेवानिवृत हुए शिक्षक प्रधान पाठक पुराणिक राम साहू शासकीय प्राथमिक शाला मंदिर हसौद एवं शिक्षक पोखन लाल साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बैहार के सेवा निवृत होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए कोष लेखा विभाग के माध्यम से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर पेंशन अदायगी पत्र प्रदान किया ज्ञात हो कि पुराणिक साहू ने जहां अपने सेवा काल में 42 वर्ष 6 माह 26 दिन की लंबी सेवा दी वही पोखन लाल साहू ने 37 वर्ष 8 माह एवं 18 दिन का स्वर्णिम समय बिताया। इस अवसर पर भावुक हुए साहू गणों ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के साथ बीते हुए पलों को याद किया एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के प्रति भी आभार व्यक्त किया तथा इस अवसर पर सहायक ग्रेड 2 गिरधर ढीढी एवं घनश्याम रात्रे, सहायक ग्रेड 3 पी डी मानिकपुरी, संकुल समन्वयक हरीश दीवान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से संजय तिवारी एवं सुरेश साहू सहित विकासखंड शिक्षा कार्यालय के स्टाफ की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग


