पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने चंद्रेश के निधन पर दुःख व्यक्त किया
नवापारा-राजिम।नवापारा के सोमवारी बाजार में रहने वाले बसंत देवांगन के 11 वर्षीय पोते चंद्रेश का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था । देवांगन परिवार के दुख में सहभागी बनने पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू आज देर शाम बसंत देवांगन के निवास पहुंचे । इस दौरान श्री साहू ने देवांगन परिवार के सदस्यों से मासूम चंद्रेश के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रेश के दादा बसंत से मेरा पुराना परिचय है, जिसके चलते मैं इस परिवार का सदस्य हूं और इस लिहाज से चंद्रेश भी मेरा पोता था । उसके आकस्मिक निधन से मुझे भी व्यक्तिगत क्षति हुई है और मैं भी आहत हूं । श्री साहू ने कहा कि मासूम चंद्रेश पूरे देवांगन परिवार का लाड़ला था, उसके निधन से देवांगन परिवार में जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी । लेकिन नियति के आगे हम सभी नतमस्तक हैं और नियति के इस निर्णय को हम सभी को स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा । श्री साहू ने बसंत देवांगन को ढांढस बंधाते हुए कहा कि परिवार का मुखिया होने के नाते उन्हें खुद अपने परिवार को इस गहन दुख से बाहर निकालने की जिम्मेदारी उठानी है । मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं और मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वे मासूम चंद्रेश की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें । इस दौरान भाजपा मंडल नवापारा के महामंत्री नवल साहू, भाजपा नेता हितेश मंडई, युवा भाजपा नेता ईश्वरी देवांगन, डीहूराम साहू, सुधीर रजक, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन, मिश्री लाल साहू, देवांगन परिवार के सदस्यगण,व सोमवारी बाज़ार निवासी मौजूद थे।
✍️ तुकाराम कंसारी राजिम