छत्तीसगढ़

पीएम मोदी ने किया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, यहां देखें लाइव

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद अब नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होने पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल रमेन डेका समेत कई अन्य मंत्रीगण मौजूद हैं

 इस दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों को 14,260 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल है। इसके साथ ही ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने के लिए छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) ब्लॉकों का उद्घाटन किया।  प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्तें जारी की।

Related Articles

Back to top button