ताजा खबरदेश-विदेश

पीएम मोदी करेंगे तीन नए मेट्रो रूट्स का उद्घाटन, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता को तीन नए मेट्रो रूट्स की सौगात देंगे। उद्घाटन होने वाली लाइनों में येलो लाइन (नोआपारा-जय हिंद/बिमान बंदर), ग्रीन लाइन (सियालदह-एस्प्लेनेड) और ऑरेंज लाइन (बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय) शामिल हैं। इन मेट्रो परियोजनाओं से शहर के यातायात तंत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

हालांकि, इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहेंगी। गौरतलब है कि इन मेट्रो रूट्स की मूल परिकल्पना ममता बनर्जी की है, जब वह रेल मंत्री थीं।

ममता बनर्जी की परिकल्पना से शुरू हुई थी योजना

ममता बनर्जी ने दो बार रेल मंत्री के रूप में कार्य किया। पहली बार 13 अक्टूबर 1999 से 16 मार्च 2001 तक और दूसरी बार 22 मई 2009 से 19 मई 2011 तक।
इसी कार्यकाल में उन्होंने कोलकाता मेट्रो के विस्तार को लेकर कई बड़ी घोषणाएँ की थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन तीनों मेट्रो परियोजनाओं की परिकल्पना उन्हीं के रेल मंत्री रहते की गई थी।

एयरपोर्ट से जुड़ेगा कोलकाता का उत्तरी हिस्सा

अधिकारियों का कहना है कि येलो लाइन (नोआपारा-जय हिंद/बिमान बंदर) का मूल संरेखण नोआपारा से बारासात तक, बिमान बंदर के रास्ते था। इस परियोजना की घोषणा ममता बनर्जी ने 2009-10 के रेलवे बजट में की थी।
यह रूट कोलकाता के उत्तरी हिस्सों को सीधे एयरपोर्ट से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button