पर्यटन विभाग का एलईडी ब्रांडिंग की बारिश होने पर घटिया निर्माण की खुली पोल
राजिम, पूर्ववतीय कांग्रेस शासन काल की महत्वाकांक्षी योजना राम वन गमन परिपथ अंतर्गत करोड़ो रुपए के स्वीकृत राशि से राजिम को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न विकास कार्य किए जाने हैं लेकिन इन विकास कार्यों की पोल खुलता नजर आ रहा है ।आपको बता दें कि राजिम कुंभ मेला के दौरान नगर के श्यामाचरण शुक्ल चौक के पास एलईडी ब्रांडिंग बनाया गया है जिसमें बारिश की वजह से सामने का हिस्सा धसने लगा है जिससे यह अंदेशा होता है कि निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण व लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया है जिसके कारण एलईडी ब्रांडिंग से लगा हुआ हिस्सा चारो तरफ से धंसता हुआ दिखाई देने लगा है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है की ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई हैं l
इस संबंध में जब पर्यटन विभाग की अनुराधा दुबे से बात की गई तो बताया कि निर्माणाधीन एलईडी ब्रांडिंग के पास कार्य पूर्ण नहीं हुआ है अभी ठेकेदार द्वारा काम किया जा रहा है l
वही इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत कराने के बाद कुछ ही घंटो में जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा एलईडी ब्रांडिंग के पास धसे हुए जगह पर रेत डाल कर धंसी हुई बेस को छुपा दिया गया। इससे स्पष्ट होता है कि ठेकेदार द्वारा आधे अधूरे कार्य कर कार्य में लापरवाही बरती गई है जबकि राजिम कुंभ मेला के गुजरे एक माह हो चुके हैं और एलईडी ब्रांडिंग के पास बेस का काम पूर्ण नहीं होने से बारिश में एलईडी ब्रांडिंग के चारों तरफ का बेस धस गया है l राम वन गमन परिपथ के निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार होने का अंदेशा है।
तुकाराम कंसारी राजिम