पंचायत सचिव के गैर मौजूदगी से विकास कार्य ठप्प, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लगाया पंचायत पर ताला।

ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हुए तीन माह बीत चुके हैं लेकिन इस 3 माह में ग्राम पंचायत कुकराडीह के सरपंच और पंचों व ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन तक दर्जनों बार जाकर पदस्त सचिव को हटाने और नए सचिव को प्रभार देने के लिए निवेदन किया है। प्रशासन ने भी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सुध लेकर पदस्थ सचिव प्रेमलता सूर्यवंशी को वहां से हटा दिया और नए सचिव लीलाधर ध्रुव जो ग्राम भावा में पदस्थ थे उसे कुकराडीह भेज दिया। उक्त आदेश 29 मई को जारी हुआ माह भर बीत गए हैं सचिव ने अब तक पंचायत में हाजिरी नहीं लगाई है।
जिला पंचायत ने नए सचिव के पदभार को लेकर आदेश तो जारी कर दिए हैं लेकिन सचिव अब तक ग्राम पंचायत को झांकने के लिए भी नहीं गए हैं जिससे अब पंचायत प्रतिनिधि परेशान हो चुके हैं और ग्राम पंचायत में एक भी कार्य नहीं हो रहे हैं. बरसात का समय है साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
आज शनिवार को शाम 4:00 बजे पंचायत प्रतिनिधियो और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर ताला लगाकर वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम पंचायत कुकराडीह के सरपंच ने जानकारी देते हुए बताएं कि अब जब तक नए सचिव पंचायत नहीं आएंगे तब तक पंचायत का ताला नहीं खुलेगा हम सभी प्रतिदिन पंचायत के पास बैठकर प्रदर्शन करेंगे।