छत्तीसगढ़

निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, एक घायल

दुर्ग।  दुर्ग में देर रात पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने एक बड़ा हादसा हो गया, जहां स्कूटी और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे की इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गया। इस दौरान मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार,हादसा रात करीब 10:30 बजे का है। जब तीनों स्कूटी सवार गंजपारा रोड की ओर से इंदिरा मार्केट की तरफ जा रहे थे। तभी दुर्ग नगर निगम की कचरा गाड़ी कचरा डंप करने के लिए पुलगांव थाना क्षेत्र जा रही थी। इसी दौरान सिग्नल पार करने के बाद एक्टिवा सवार तीन लोग उसकी चपेट में आ गए।

वहीं मृतकों की पहचान सलमा (25) और मृतक खिलेश्वर साहू के रूप में हुई है। दोनों निवासी कुंद्रा पारा, अटल आवास दुर्ग के रहने वाले थे। जबकि, सहेली कुमोदनी गोड़ घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।v

Related Articles

Back to top button