निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग शिविर – प्रत्येक मंगलवार

शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक, महासमुंद में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा शीघ्र पहचान एवं उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। प्रत्येक मंगलवार को निःशुल्क मानसिक रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
यह शिविर जिला आयुष अधिकारी, महासमुंद डॉ. ज्योति गजभिये के कुशल मार्गदर्शन में प्रारंभ किया जा रहा है। मानसिक रोगों की स्क्रीनिंग एवं प्रारंभिक परामर्श का कार्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश दूबे द्वारा किया जाएगा।
🔍 मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण:
बिना कारण घबराहट या चिंता रहना
नींद न आना या अत्यधिक नींद आना
उदासी, निराशा या जीवन के प्रति अरुचि
अकेले रहना पसंद करना, सामाजिक दूरी बनाना
चिड़चिड़ापन, गुस्सा या मूड में तेजी से बदलाव
भ्रम, वहम या आवाजें सुनाई देना
काम या पढ़ाई में ध्यान न लगना
आत्महत्या के विचार या आत्मविश्वास की कमी
👉 ऐसे कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरन्त जांच और परामर्श लेना आवश्यक है। मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह होते हैं और समय रहते इलाज संभव है।
🗓 प्रत्येक मंगलवार
📍 स्थान: शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक, महासमुंद
🕘 समय: प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
नोट: यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।