Blog

नाले में बह गई कार, तीन साल का मासूम लापता, आठ लोगों ने बचाई जानसीपत थाना क्षेत्र के झलमला गांव की घटना, SDRF की टीम खोज में जुटी

नाले में बह गई कार, तीन साल का मासूम लापता, आठ लोगों ने बचाई जानसीपत थाना क्षेत्र के झलमला गांव की घटना, SDRF की टीम खोज में जुटी

बिलासपुर। हरेली पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब खम्हरिया निवासी एक परिवार की कार नाले में बह गई। हादसा सीपत थाना क्षेत्र के झलमला गांव के पास हुआ, जहां कार में सवार एक तीन साल का मासूम लापता हो गया है।मोहनलाल साहू का परिवार और रिश्तेदार, कुल 9 लोग, उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय झलमला गांव के तुंगन नाला में बने पुल को पार करते वक्त हादसा हुआ।बताया जा रहा है कि नाले में करीब तीन फीट तक पानी बह रहा था। कार जब पुल पार कर रही थी, तभी तेज बहाव में आकर अनियंत्रित होकर बह गई। कार में चार वयस्क और पांच बच्चे सवार थे।ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन साल का तेजस पानी में बह गया।घटना की सूचना पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार सर्चिंग की जा रही है लेकिन तेजस का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button